अगर पसंद आए तो कृपया इस ब्लॉग का लोगो अपने ब्लॉग पे लगाएं

मंगलवार, 31 दिसंबर 2013

I.A.S.I.H top 2013 ( टॉप १० हिंदी ब्लोगेर्स , हिंदी सोंग्स , टॉप वालपेपर्स , टॉप १० फ्री pc softwares वेबसाइट लिंक्स ) और ?

==============================================================================

==============================================================================

information and solutions की तरफ से आपको आपके परिवार को नव वर्ष २०१४ की हार्दिक शुभकामनाए  !

==============================================================================

नमस्कार , प्रिय मित्रों , ब्लॉगरों व पाठकों ⓘ.ⓐ.ⓢ.ⓘ.ⓗ ब्लॉग में आप सबका हार्दिक स्वागत हैं , बीते वर्ष २०१३ की कुछ उपलब्धियों के साथ मैं आशीष भाई उपस्थित हूँ , कुछ २०१३ के टॉप सामग्रियों को लेके , ये वो चीजें हैं जिसको वर्ष २०१३ में पब्लिक ने सराहा हैं , और कुछ मेरी पसंद का भी - आइये तो एक नज़र देते हैं कि क्या सामग्रियां हैं ये ?

शनिवार, 28 दिसंबर 2013

कंप्यूटर क्या है ? ( what is the computer ?)

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

  कंप्यूटर क्या है ? ( what is the computer ?)  

" कंप्यूटर " इस शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी भाषा के शब्द " कंप्यूट " ( compute ) से हुई है ,इस शब्द का मतलब है गिनती अथवा गणना करना | इसको इस तरह से भी समझ सकते है कि , कंप्यूटर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक युक्ति ( device ) है , जो कि दिये गए निर्देशन के आधार पर सूचना को संसाधित ( process ) करता है , व इकठ्ठा करता है , यानी की ये एक ऐसी स्वचालित मशीन है जो कि तीव्र गति से कार्य करता है और कोई गलती नहीं करता है , इसकी छमता सीमित होती है , कंप्यूटर की स्मरण शक्ति आम मनुष्य की तुलना में उच्च होती है

मंगलवार, 24 दिसंबर 2013

घरेलू उपचार ( नुस्खे ) - भाग ७

========================================================================
घरेलू उपचार ( नुस्खे ) - भाग ७  की पोस्ट पे आप सबका स्वागत है , पिछली वाली पोस्ट पे हमने बात की थी , बाल लम्बे होने के घरेलू नुस्खे की , आप यहाँ पे क्लिक करके वो पोस्ट देख सकते हैं , आप सबने इस पोस्ट को सराहा इसके लिए धन्यवाद , तो आइये अब बात करते हैं सीधे इस पोस्ट की यानी की घरेलू उपचार ( नुस्खे ) - भाग - ७ की ।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

रविवार, 22 दिसंबर 2013

कंप्यूटर है ! - तो ये मालूम ही होगा - भाग - १

============================================================================================================================================================

कंप्यूटर है ! - तो ये मालूम ही होगा - भाग - १


प्रिय मित्रों व पाठकों , पहले तो आपको  ये बतादूं कि इस पोस्ट का नाम ये इस लिये पड़ा क्योंकि ये जो भी जानकारियाँ हैं , ये कहीं न कहीं कंप्यूटर से सम्बंध रखती है , और महत्वपूर्ण होने के कारण मैं अपने पाठकों व मित्रों से दूर न रख पाया , तो समय का ध्यान रखते हुए ध्यान देते हैं इन महत्वपूर्ण जानकारियों पर --:



मंगलवार, 17 दिसंबर 2013

जानिये कैसे करें फेसबुक व जीमेल रिमोट लॉग आउट

========================================================================
  कैसे करें फेसबुक व जीमेल रिमोट लॉग आउट ?

जी हाँ , अगर किसी वजह व कारण वश आप काम काज में व्यस्त होकर किसी वजह से अपने मोबाइल व पीसी पर अपना फेसबुक या जीमेल अकाउंट लॉग आउट करना भूल गए हैं तो , कहीं व किसी भी नेटवर्किंग डिवाइस के द्वारा कभी भी रिमोट लॉग आउट फीचर का उपयोग कर आप अपने फेसबुक अकाउंट को बंद कर सकते हैं। और यही नहीं अपने जीमेल अकाउंट को साइन आउट ऑल अदर सेशन कर सकते हैं , तो देर किस बात की आइये जानते हैं कैसे करें रिमोट लॉग आउट-



शनिवार, 14 दिसंबर 2013

घरेलू उपचार ( नुस्खे ) भाग - ६

========================================================================
घरेलू उपचार ( नुस्खे ) भाग - ६ की पोस्ट पे आपका हार्दिक स्वागत हैं , मित्रों व पाठकों आज की पोस्ट रिश्ता लगभग लगभग महिलाओं से जुड़ा हुआ है , केवल महिलाओं से जुड़ा हुआ है ये कहना गलत होगा , क्योंकि ये ऐसी समस्या ही हैं , जो लगभग हर वर्ग से जुड़ी हुई हैं , तो प्रश्न इस बात का आता है , कि क्या है ये समस्या ? आइये जान भी लेते हैं ।

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●




 समस्या --  बाल बहुत छोटे हैं , कैसे लम्बे हों ? क्या बाल लम्बे करने का कोई उपाय है ?




समाधान --  हमारा कहना हाँ , बालों को लम्बे करने के तमाम उपाय उपचार नुस्खे हैं , जिसमें से सरल व प्रमुख ४ उपचार नुस्खे लेकर आया हूँ , आशा हैं ये कि ये आपके काम के साबित हों , तो समय का ध्यान रखते हुए , बात करते है आज के उपचार नुस्खे की ---!!!




शुक्रवार, 6 दिसंबर 2013

अपने ब्लॉग के लेख को कॉपी होने से कैसे बचाएं !

अपने ब्लॉग में दिए गये लेख को नकल से  कैसे बचाएं , हम जानते है , आप सभी ब्लॉगर बन्धु अपने ब्लॉग से बहुत प्यार करते है , और अपने ब्लॉग पे दिए गये लेख पर बड़े दिल से मेहनत करते है , इसके साथ साथ वो तमाम जतन करते है , जिससे की पाठक गण आपके प्यारे ब्लॉग तक पहुँचे , और पाठक भी बड़ी उम्मीद से आपके ब्लॉग पर पहुँचता हैं। लेकिन आपके जैसे पाठ या लेख को देखकर वह भ्रमित हो जाता है जिससे कि आपके और पाठक के मन में निश्चय ही गिरावट आ जाती हैं , प्रिय ब्लॉगर मित्रों आज मैं आपके लिए , एक छोटा सा मगर लेटेस्ट कोड लेकर आया हूँ , जिसकी सहायता से आप अपने ब्लॉग के पाठ या लेख को नकल करने से बचा सकते है , ये कोड मैंने भी अपने ब्लॉग पर आज से दो तीन महीने पहले इस्तेमाल किया था अब तो ये भी भूल गया कि ये मिला कहाँ से , मगर है बहुत काम का , दो ब्लागरों ने मेल के जरिए मुझसे ये सवाल पूछा था , तो आसानी से इसका इस्तेमाल करिए और अपने लेख को नकल व चोरी से बचाएं , तो करना क्या है , ज्यादा कुछ नहीं बस --- _________________________________________________________________________________

मंगलवार, 3 दिसंबर 2013

प्रतिभागी - श्री राजेश कुमार मिश्रा ( आयुर्वेदाचार्य )

            राजेश कुमार मिश्रा ( आयुर्वेदाचार्य )
 ==================================================

मैं राजेश कुमार मिश्रा ( आयुर्वेदाचार्य ) सचिव आयुर्वेद अनुसंधान केन्द्र लखनऊ मंडल उ० प्र० पुत्र स्वर्गीय श्री गोवर्धन लाल मिश्रा विधिस्नातक ( एम० ए० , एल एल बी ) एवं आयुर्वेद ज्ञानी ( विरासत में मिला ज्ञान ) एवं पितामह स्वर्गीय श्री कालीचरण मिश्रा , आयुर्वेद रत्न , राजवैद्य , ज्योतिष ज्ञानी पितामह के सानिध्य में एवं बडों की प्रेरणा से ज्ञान एवं निखिल भारतवर्षीय आयुर्वेद विद्यापीठ दिल्ली से आयुर्वेदाचार्य की उपाधि ग्रहण करते हुए नित नवीन आयुर्वेद अनुसंधान करते हुये असाध्य रोगों की चिकित्सा में अनवरत कार्यशील हूँ , मंत्र चिकित्सा , सुगंध चिकित्सा , आयुर्वेद औषधि चिकित्सा , मस्तक रेखा एवं हस्त रेखा छाप ( हथेली की छाप ) द्वारा व्यक्ति के भविष्य का ज्ञान , सेक्स प्रोब्लम ( इन्पोटेन्ट ) , इन्फर्टिलिटी ( निसंतान स्त्री पुरुष ) साइकोलोजिकल काउन्सलर , सचिव विश्व सीनियर सिटिजेन वेलफेयर परिषद एवं विश्व मानव स्वास्थ्य सेवा परिषद की स्थापना की इच्छा।

===============================================================================================

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...