अगर पसंद आए तो कृपया इस ब्लॉग का लोगो अपने ब्लॉग पे लगाएं

गुरुवार, 19 सितंबर 2013

अपने ब्लॉग के लिये सर्च बॉक्स कैसे तैयार करें ?


क्या आप कभी अपने ब्लॉग या साइट के लिए एक खोज बॉक्स की सुविधा चाहते थे ? यदि हाँ तो अब आपकी ये फरमाइश अब पूरी हो सकती है , आज मैं इसी विषय पे बताने जा रहा हू कि आपको करना क्या है

 अपने ब्लॉगर खाते में लॉग ऑन करें और अपने डैशबोर्ड पृष्ठ पर, 'लेआउट' चुने  , अब  'एक गैजेट जोड़ें' पर क्लिक करें , अब गैजेट  की सूची पर, 'एचटीएमएल / जावास्क्रिप्ट' चुनें. .
अब नीचे दिए गए कोड को कॉपी करें........

कोड --->      <form action="http://samadhaaninhindi.blogspot.in/search/" id="searchform" method="get"> <input id="s" name="q" placeholder="samadhaaninhindi.blogspot.in" type="text" value x-webkit-speech="true" /> </form> 

 और जहाँ " content " लिखा है उस खाली बाक्स में पेस्ट कर दे......


याद रखें--->  ( जहाँ कोड में यूआरएल लिखा है उसको हटा कर अपना यूआरएल लिखें )

ध्यान रहे--->  (अब आपका  'खोज' बॉक्स गैजेट तैयार है 
अपने नए गैजेट को बचाने के लिए SAVE पे क्लिक करना ना भूलें ) अब अपने ब्लॉग का पूर्वावलोकन देखें . अब आपका  एक 'खोज' बॉक्स तैयार है !

मित्रों ये जानकारी आपको हिंदी में कैसी लगी , कमेन्ट जरूर करें !

2 टिप्‍पणियां:

  1. url ki jagah apna url kaise likhe ?
    alka singh

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जहॉ कोड में samadhaaninhindi.blogspot.in लिखा है उसकी जगह अपने ब्लाग का url ( पता ) लिख़े ।

      हटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...